Unnao News: अवैध खनन के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, शिकायतकर्ता ग्रामीणों पर ही दर्ज हुई रिपोर्ट

Unnao News: अवैध खनन के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, शिकायतकर्ता ग्रामीणों पर ही दर्ज हुई रिपोर्ट

उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा तहसील क्षेत्र के गांव केवनी में अवैध खनन की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों ने खनन माफियाओं के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। सैकड़ो ग्रामीणों ने गांव में खनन कर रहे डंपर व पोकलैंड पकड़ लिए। इस दौरान एलीवेटेड हाईवे बना रही पीएनसी कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। 

जिन्हें देख ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर असोहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डंफर व पोकलैंड थाने ले गई। इसके बाद पीएनसी के ड्राइवर की तहरीर पर असोहा थाने मे प्रधान समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गांव से 8 लोगों को हिरासत मे ले लिया गया। ग्रामीणों ने सत्ता पक्ष के नेता व स्थानीय प्रशासन पर सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाया जा रहा है।

बता दें कि पुरवा तहसील क्षेत्र के असोहा थानांतर्गत केवनी गांव में रात में 3 पोकलैंड व 12 डंपर लगाकर अवैध खनन हो रहा था। इसी क्षेत्र में एलीवेटेड हाईवे निर्माणाधीन है। जिसे आगरा की कार्यदायी संस्था पीएनसी बना रही है। यहां के ग्रामीणों ने पीएनसी के ठेकेदारों पर बिना परमिशन ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन करने का आरोप लगा खनन कर रही पोकलैंड को पकड़ लिया। 

इसके बाद घंटों प्रशासन के साथ मिलकर अवैध खनन का आरोप लगा हंगामा किया। पीएनसी ठेकेदारों को जैसे ही पोकलैंड पकड़ने की जानकारी हुई तो ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देख ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। इसके बाद असोहा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से पोकलैंड थाने ले गई। जहां पीएनसी चालक की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया गया। 

जिसमें से पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले पर प्रधान केवनी पुतान ने बताया कि रात में ग्राम समाज की जमीन खोदी जा रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया है। हम पर मुकदमा दर्ज कर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है। वहीं केवनी के लेखपाल प्रशान्त ने बिना परमीशन खनन होने की बात बताते हुये कहा कि इसकी जांच की जा रही है। 

एसओ असोहा विमलकांत गोयल ने बताया कि पीएनसी के चालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। जांच की जा रही है। उप जिलाधिकारी पुरवा उदित नरायन सेंगर ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जायेगी। खनन अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि मामले की अविलंब जांच कर आख्या उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।

शिकायतकर्ता ग्रामीणों पर ही दर्ज किया मुकदमा 

गांव में चर्चा है कि अवैध खनन हो रहा है और उसकी शिकायत करने पर उल्टे प्रधान पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसे में कोई शिकायत कैसे करेगा। जबकि, क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है।

ये भी पढ़ें- कार्यकर्ता का चालान होने पर सपाई नाराज: कानपुर के फजलगंज थाने में विधायक अमिताभ बाजपेई संग धरने पर बैठे, बोले- पुलिस जेले भेजें

ताजा समाचार

Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश
Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फुट, प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत
Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
Kanpur: हनीट्रैप में फंसाकर नौ साल तक युवक का शोषण; दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने ठगे 33 लाख, मकान भी हड़पा, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: भाकियू जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, घर के बाहर पुलिस का पहरा