'सिंघम अगेन' एक अभिनेता के रूप में मेरा पुनर्जन्म है : अर्जुन कपूर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बड़ी हिट फिल्में करियर को फिर से ऊंचाई पर ले आने का एक रास्ता होती हैं और अभिनेता अर्जुन कपूर को उम्मीद है कि यही चीज रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अभिनय करने से उनके करियर के साथ होगी, जिसे वह अपनी नयी शुरुआत मानते हैं। अर्जुन कपूर ने कहा, मैं खुश हूं कि लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं... अब यह एक नयी शुरुआत है। इसे आप पुनर्जन्म या जो भी कहें, मुझे लगता है कि अब यह फिर से शुरू हुआ है।

फिल्म में 'डेंजर लंका' की भूमिका निभा रहे कपूर ने कहा कि वह हमेशा से शेट्टी के काम के प्रशंसक रहे हैं, जिसमें 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'सिम्बा' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 'सिंघम अगेन' में इस भूमिका के लिए संपर्क किए जाने पर उन्हें बहुत खुशी हुई थी। अर्जुन कपूर (39) ने कहा कि 'सिंघम अगेन' का प्रस्ताव उनके जीवन में सही समय पर आया था। उन्होंने कहा, "मैं एक चुनौती और अवसर की तलाश में था ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं और प्रतिस्पर्धी माहौल में अपना मौका पा सकूं... मुझे लगता है कि यह सही अवसर था।

कपूर ने शुरू से ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन अभिनेता ने कहा कि 'सिंघम अगेन' में उनके किरदार ने उन्हें अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करने का एक मौका दिया। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि यह एक ब्लॉकबस्टर है और एक बड़े बजट की फिल्म है जिसे लोग देखने आंएगे। जब आप बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते हैं, तो आप अपनी पूरी क्षमता से काम करते हैं। इसका फायदा यह होता है कि मुख्यधारा के दर्शक जो आपको सकारात्मक भूमिका में पसंद करते है, वह नकारात्मक भूमिका को भी पसंद करेंगे।" अपनी रिलीज़ के पहले हफ़्ते में 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफ़िस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। 

ये भी पढे़ं : Singham Again : 'सिंघम अगेन' ने पहले सप्ताह कमाएं 170 करोड़ से अधिक, 'भूल भुलैया 3' ने किया इतना कलेक्शन

 

संबंधित समाचार