Ayodhya News :महाकुंभ में गैर धर्मावलंबियों पर लगे प्रतिबंध : साध्वी प्राची

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : राम मंदिर में दर्शन करने शुक्रवार को अयोध्या पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने महाकुंभ में गैर धर्मावलंबियों की प्रवेश पर रोक लगाई जाने की मांग का समर्थन किया है।

उन्होंने इसका विरोध करने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले मक्का मदीना में हिंदुओं की दुकान खुलवाएं। साध्वी ने रामलला के दर्शन करने के बाद अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहा कि जितनी बार भगवान के दर्शन किये जाएं उतनी बार सुकून और शांति मिलती है। योगी सरकार का समर्थन करते हुए हिदुत्व को लेकर कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

जब-जब हम बंटे तो कश्मीर के अंदर पंडितों की दुर्दशा का परिणाम देखना पड़ा। कहा कि कुंभ के अंदर जो संत महात्मा और तपस्वी वहां जाते हैं, वह साधना के लिए जाते हैं। उनके धर्म को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र चल रहा है। इसलिए प्रयागराज में जो महाकुंभ है उसमें गैर धर्मावलंबी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

संबंधित समाचार