हल्द्वानी: ट्रेन में चोर परिवार, मदद के नाम पर लाखों के जेवर पार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों का गैंग ट्रेन में परिवार बनकर सफर कर रहा है। ताजा मामला खटीमा रेलवे स्टेशन का है, जहां परिवार बनकर बैठे शातिरों ने मदद के बहाने एक महिला के बैग से लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए और फरार हो गए। काठगोदाम जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी गई है।    

खटीमा निवासी पार्वती जिमिवाल ने जीआरपी को बताया कि वह 4 नंवबर को लखनऊ से खटीमा आने के लिए ट्रेन में सवार हुईं थी। उनके बगल में ट्रेन में दो युवक और तीन महिलाएं भी सफर कर रही थी। आपस में सभी परिवार की तरह बर्ताव कर रहे थे। ट्रेन करीब शाम 4 बजे खटीमा रेलवे स्टेशन पहुंची तो पार्वती अपने बैग नीचे उतारने लगीं।

तभी बगल में बैठे युवक व महिलाएं बैग भारी होने की बात कहते हुए मदद को आगे आए। पार्वती ने भी हामी भर कर दी। इसी बीच शातिरों ने उनके बैग से लाखों रुपये के जेवर और 8 हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। ई-रिक्शा में बैठकर जब पार्वती अपने घर आई तो उन्हें चोरी का पता लगा। जीआरपी काठगोदाम के थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: शेयर मार्केटिंग में जाल में फंसा कर हड़पे 33.90 लाख रुपये

संबंधित समाचार