मुरादाबाद: गोबर डालने का विरोध किया तो दबंगों ने बाप-बेटों को लाठी डंडों से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव में शनिवार दोपहर सरेआम दबंगई का नजारा देखने को मिला। यहां पर गोबर डालने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसी को गुस्सा आ गया। उसने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी के घर धावा बोल दिया। 

लाठी डंडों और सरियों से पीट कर अधमरा कर दिया इसके बाद हवा में लाठी डंडे और सरिया लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल रोहित, संजीव कुमार, अनमोल कुमार कटघर के देहरी गांव के रहने वाले हैं। रोहित ने बताया कि पड़ोसी द्वारा घर के सामने लंबे समय से गोबर डाला जा रहा था। शनिवार को विरोध किया तो पड़ोसी ने हमला कर दिया। उसके छोटे भाई अनमोल की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तहरीर के आधार पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : '2 मिनट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाओ, तुम्हें पता चल जाएगा', औवेसी ब्रदर्स को साध्वी प्राची का चैलेंज

संबंधित समाचार