डाॅ. प्रवीन कटियार को उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने अवार्ड फेलोशिप दी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन की 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की कन्वोकेशन सेरिमनी में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के चीफ प्रॉक्टर व आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. प्रवीन कटियार को उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने फेलोशिप दी। 

यह फेलोशिप मुख्य अतिथि सुनील शर्मा, कैबिनेट मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स व इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि डॉ. आर के सिंघल, डीन, आईसीपी और विशिष्ट अतिथि आरएसएसडीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुज महेश्वरी, उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव व सचिव डाॅ. सौरभ श्रीवास्तव ने दी। 

इससे पहले भी डॉ. प्रवीन कटियार को इंटरनेशनल मेडिकल साइंसेस एकेडमी, इंडियन एकेडमी ऑफ़ बायोमेडिकल साइंसेस, आईएमए कॉलेज ऑफ़ जनरल प्रैक्टिशनर व इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज द्वारा उनके चिकित्सा सेवा, शोध व समाज सेवा में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए फेलोशिप दी जा चुकी है। इसके साथ ही साथ अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा विभिन्न अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने वाला BJP नेता सलाखों के पीछे, दिग्गज नेताओं के साथ PHOTO भी हुई थी वायरल

संबंधित समाचार