Bareilly: ऑफिसर से 5 लाख से ज्यादा की ठगी, एक लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से रुपये गायब

Bareilly: ऑफिसर से 5 लाख से ज्यादा की ठगी, एक लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट से रुपये गायब
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड की सूची में नाम आने की सूचना देकर साइबर ठग ने बहेड़ी के टीकाकरण अधिकारी से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठग के भेजे गए लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और खाते से करीब छह लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने बैंक और साइबर सेल को सूचित किया और साइबर थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के बाद बैंक ने 98 हजार 500 रुपये होल्ड करा दिए, जबकि पांच लाख रुपये आरोपियों ने खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं।

गांव भुड़िया निवासी बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात टीकाकरण अधिकारी दिनेश शाह ने बताया कि 17 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। काॅल करने वाले ने अपना नाम रामकुमार बताते हुए कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है। आपका नाम पीएम हेल्थ कार्ड की सूची में आ गया है। एक लिंक भेज रहा हूं, जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लो। 

लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और लगातार ओटीपी आते रहे। इसके बाद उनके पंजाब नेशनल बैंक की शाखा बहेड़ी के खाते से तीन बार में 5 लाख 98 हजार 500 रुपये कट गए। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल की और तुरंत बैंक को सूचना दी। जानकारी करने पर पता चला कि चार लाख रुपये बैंक ऑफ महाराष्ट्रा की शाखा यमुना विहार नई दिल्ली और एक लाख रुपये यूनियन बैंक की शाखा मैक्स हाॅस्पिटल मालवीय नगर साउथ दिल्ली में ट्रांसफर हुए हैं। बैंक ने 98,500 रुपये होल्ड करा दिए।

यह भी पढ़ें-बरेली में दर्दनाक हादसा, टैंकर की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत

ताजा समाचार

Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश
Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फुट, प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत
Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
Kanpur: हनीट्रैप में फंसाकर नौ साल तक युवक का शोषण; दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने ठगे 33 लाख, मकान भी हड़पा, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: भाकियू जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट, घर के बाहर पुलिस का पहरा