Kanpur: कर्नल सीके नायडू ट्राफी: प्रशांतवीर और शुभम की बदौलत मैच ड्रा; यूपी की टीम को मिले 9 अंक, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

यूपी का अगला मैच ग्रीनपार्क में अब 15 नवंबर से गोवा के साथ खेला जाएगा

Kanpur: कर्नल सीके नायडू ट्राफी: प्रशांतवीर और शुभम की बदौलत मैच ड्रा; यूपी की टीम को मिले 9 अंक, प्वाइंट्स टेबल में पहुंची टॉप पर

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू ट्राफी के चौथे दिन सोमवार को यूपी व छत्तीसगढ़ के बीच चल रहा मुकाबला ड्रा हो गया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर मेजबान यूपी टीम 9 अंक हासिल करने में कामयाब रही। एलीट ग्रुप-बी में यूपी 48 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं 7 अंक लेने के बाद छत्तीसगढ़ टीम अंकतालिका में एक अंक नीचे चौथे स्थान पर खिसक गई है। 

मुकाबले के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ ने यूपी टीम को 323 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी टीम 67 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच ड्रा कराने में सफल रही। यूपी का अगला मैच अब ग्रीनपार्क में 15 नवंबर से गोवा के साथ खेला जाएगा। 

मुकाबले के अंतिम दिन चार विकेट व 240 रनों से आगे खेलने उतरी छत्तीसगढ़ टीम ने तेजी से खेलते हुए स्कोर में 85 रन और जोड़कर अपनी दूसरी पारी 87 ओवर व चार विकेट पर 325 रनों पर घोषित कर दी। पहली पारी में शतक जड़ने वाले हर्ष साहू ने दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 232 गेंदों में 12 चौके व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए। 

दीपक यादव ने 149 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। जवाब में यूपी टीम ने सधी शुरुआत की। पहला विकेट 47 रन पर गिरा। ओपनर आदर्श सिंह 25 रन बनाकर दीपक यादव का शिकार हुए। इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और शोएब सिद्दकी ने स्कोर को आगे बढ़ाया। 93 रनों के स्कोर पर दीपक ने शोएब को 34 रन पर एलबीडब्ल्यू कर छत्तीसगढ़ को दूसरी सफलता दी। 

कप्तान आराध्य यादव भी कमाल न दिखा सके और 8 रन बनाकर वरुण सिंह की गेंद पर मयंक यादव को कैच दे बैठे। वरुण सिंह ने चिकारा को भी 37 रनों पर पवेलियन भेजा। इसके बाद मयंक यादव ने रितुराज शर्मा को 27, सन्नी पांडे ने काव्य तेवतिया को 8 व वरुण ने विजय यादव को 4 रन पर आउट कर छत्तीसगढ़ को जीत की तरफ भेजने का प्रयास किया। 

लेकिन एक छोर पर खड़े प्रशांतवीर ने शुभम मिश्रा के साथ पारी संभाली। आठवें विकेट के लिए 84 गेंदों में नाबाद 46 रनों की साझेदारी कर मैच को ड्रा कराया। प्रशांतवीर 87 गेंदों में तीन चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 37 व शुभम 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर लौटे। 

छत्तीसगढ़ से वरुण सिंह ने 3, दीपक यादव ने 2, मयंक यादव और सन्नी पांडे ने 1-1 विकेट झटके। पहली पारी में 3 रनों से पिछड़ने पर छत्तीसगढ़ को ड्रा मैच का 1, बल्लेबाजी के लिए 2, गेंदबाजी के लिए 4 अंक मिले, वहीं यूपी टीम को बढ़त के आधार पर 3, बल्लेबाजी के लिए 2 व गेंदबाजी के लिए 4 अंक मिले।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आईआईटी के स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर ने अत्याधुनिक स्टार्ट-अप किए प्रदर्शित, सैन्य अभियानों में मदद करेगा ड्रोन

 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी