नोएडा: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडा: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
सिपाही निलंबित

नोएडा। जिले के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब होने के बाद खड़े ट्रक से एक कार के टकराने के बाद पांच लोगों की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 94 स्थित ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल’ में तैनात इन पुलिसकर्मियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। 

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर ट्रक खराब होने के बाद खड़ा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने निगरानी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद भी न तो आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी और न ही ट्रक हटवाने के लिए किसी को सूचित किया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर निगरानी के लिए जगह-जगह कैमरे लगे हैं और ‘इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल’ एक्सप्रेसवे पर पल-पल नजर रखता है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के नाम धीरेंद्र और सनी है। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।

 इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सोमवार सुबह करीब छह बजे एक कार में सवार ये लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे, लेकिन नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास कार सड़क के किनारे खड़े एक खराब वाहन से जा टकरायी। 

कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे। इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

ताजा समाचार

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोका, दागे आंसू गैस के गोले 
बहराइच: बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन, हिंदुओं ने निकाली जन आक्रोश रैली
शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत
"बांग्लादेश के हालात सुन शर्म से झुक जाता है सिर", स्टूडेंट्स बोले- हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले अराजक तत्व
Syria War : बशर-अल असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोही, सामान लूटा
कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती