Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में तीन मंजिला डे-केयर इमरजेंसी...ओपीडी के बगल में खाली स्थान पर बनेगा भवन, टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी

Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में तीन मंजिला डे-केयर इमरजेंसी...ओपीडी के बगल में खाली स्थान पर बनेगा भवन, टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी

कानपुर, अमृत विचार। एलपीएस कॉर्डियोलॉजी संस्थान में दिल के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसकी वजह से ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक में मरीजों की काफी भीड़ होती है। संस्थान में प्रदेश के कई जिलों के अलावा, बिहार, मध्यप्रदेश तक से मरीज इलाज के लिए आते हैं। इन मरीजों को उपचार में सुविधा प्रदान करने के लिए संस्थान का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन मंजिला डे-केयर इमरजेंसी बनाने का फैसला लिया गया था, जिसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।  

कॉर्डियोलॉजी संस्थान में इस समय औसतन प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों को डॉक्टर से परामर्श लेने और जांच कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। एक-एक डॉक्टर पर बड़ी संख्या में मरीजों को देखकर सलाह तथा उपचार देने का दबाव रहता है। इसके अलावा डॉक्टरों को इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज भी करना होता है। 

इसी समस्या का समाधान करने के लिए संस्थान परिसर में तीन मंजिल की डे-केयर इमरजेंसी का निर्माण होना है। इसमें 160 बेड की सुविधा होगी। अभी इमरजेंसी और सीसीयू मिलाकर सिर्फ 30 बेड हैं। शासन ने डे-केयर इमरजेंसी के लिए पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। डे-केयर इमरजेंसी के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। 

संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि डे-केयर इमरजेंसी के लिए पहली किस्त के रूप में मिले 10 करोड़ रुपये निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही ठेकेदार कंपनी को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। अनुमान है कि दो से ढाई साल के भीतर तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा। 

आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर भी होगा  

निदेशक ने बताया कि ओपीडी के बगल में खाली जगह पर डे-केयर इमरजेंसी का भवन बनेगा। इसमें आईसीयू के साथ ऑपरेशन थिएटर भी बनाया जाएगा, ताकि अगर कोई मरीज गंभीर स्थिति में आता है तो उसे इमरजेंसी में देखने के बाद तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाने में दिक्कत न हो। जो मरीज डे-केयर इमरजेंसी में आएंगे, उनका पूरा इलाज इसी भवन में होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

 

ताजा समाचार

INDW vs AUSW : हार के बाद बोलीं ऋचा घोष-गलतियां हुई हैं लेकिन आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे
गोरखपुर 2025 तक बनेगा देश का पहला एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन सह अध्ययन केंद्र वाला शहर
Kanpur: किन्नरों के विवाद में दूसरे पक्ष की भी एफआईआर; 14 नामजद व 25 अज्ञात पर हत्या का प्रयास और डकैती की रिपोर्ट
महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू