काशीपुर: युवती ने लगाया जबरदस्ती शादी और घर पर पत्थर फेंकने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवती ने मां-बेटे पर जबरदस्ती शादी कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही युवती को बदनाम करने व उसके घर पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला मझरा निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता की मृत्यु सात साल पूर्व हो गयी थी। बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली सुंदरी देवी आए दिन उसे अपने लड़के मोनू के साथ शादी करने का दबाव बनाती है। बताया कि आरोपी महिला उसे व उसके परिवार को परेशान कर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रही है। आरोप लगाया कि 1 नवंबर 2024 की रात्रि के लगभग 10 बजे मोनू उसके घर में ईंट-पत्थर फैंकने लगा। साथ ही पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगा। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: क्लिपिंग कांड के आरोपी पर लगा छात्र अपहरण का आरोप

संबंधित समाचार