रुद्रपुर: क्लिपिंग कांड के आरोपी पर लगा छात्र अपहरण का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के चर्चित क्लिपिंग कांड के आरोपी का नाम फिर चर्चा में आया है। इस बार आरोपी पर साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर छात्र अपहरण की कोशिश का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि कई वर्षों पहले शहर में अश्लील क्लिपिंग कांड के आरोपी तौहित बेग का नाम फिर चर्चा में आया है। पांच मंदिर निवासी विनोद कुमार चावला ने थाना पंतनगर में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई राजेश चावला ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी में रहता है।

17 वर्षीय भतीजा माधव चावला सोमवार की शाम को अपने सहपाठियों के साथ ट्यूशन के लिए कॉलोनी के ही एक अध्यापक के घर जा रहा था। इस बीच साढ़े सात बजे के करीब ट्यूशन पढ़ने के बाद घात लगाए कार सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया और हाथापाई करते हुए छात्र को कार में खींचकर डालने की कोशिश की।

जब सहपाठियों ने शोर मचाया तो आरोपियों ने पिस्टल व अवैध असलहा तान कर धमकाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भागे तो हमलावर फरार हो गए। जिसमें से एक आरोपी सीरगोटिया रुद्रपुर निवासी तौहीत बेग भी शामिल था।

जो कि क्लिपिंग कांड का आरोपी होने के साथ-साथ आपराधिक प्रवृति का भी है। ऐसे में भतीजे की जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया है। उधर, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: ड्यूटी जा रहे फैक्ट्री कर्मी को मारी गोली

संबंधित समाचार