पीलीभीत: गरजा बुल्डोजर...ग्राम प्रधान की 11 दुकानें और मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खाद के गड्ढों पर था कब्जा, प्रधान ने किया सपरिवार धरने का ऐलान

बिलसंडा, अमृत विचार। खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा करने के आरोप में घिरी ग्राम तिल्छी की प्रधान को हल्का लेखपाल का विरोध भारी पड़ गया। अभद्रता किए जाने की वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान संगठन ने लेखपाल की एसडीएम से शिकायत की थी, लेकिन कारवाई से पहले ही खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जे के आरोप में मंगलवार को गांव तिलछी पहुंचकर प्रधान की दुकानें और मकान के कुछ हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि कि ग्राम पंचायत तिलछी में गाटा संख्या 231 जो कि खाद के गड्ढों के लिए सुरक्षित जमीन है। इस जमीन पर करीब तीन दशक पहले से ही गांव निवासी मोहम्मद हनीफ परिवार समेत रहता आ रहा है। मोहम्मद हनीफ की पत्नी जैकब बानो गांव की मौजूदा प्रधान भी हैं। आरोप है कि इन्होंने उक्त गड्ढों की जमीन पर अवैध कब्जा करके कई दुकान और मकान का निर्माण कराया है। पिछले महीने राजस्व प्रशासन की ओर से जमीन से बेदखली के नोटिस भी जारी किए गए थे।  जिस पर प्रधान की मानें तो हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है, जिसमें तेरह नवंबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले ही प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर दी गई। मंगलवार को बीसलपुर एसडीएम नागेंद्र पांडेय के आदेश पर तहसीलदार की अगुवाई में पहुंची राजस्व टीम ने किराए पर दी गई प्रधान की दुकानों में रखा किराएदारों का सामान निकलवाया और उसके बाद जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त करा दिया। दुकानों के साथ ही प्रधान के आवास के कुछ हिस्से को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कुल 11 दुकानें और प्रधान के आवास के कुछ हिस्से पर कार्रवाई की गई। तहसीलदार बीसलपुर कर्म सिंह चौहान ने बताया कि  एसडीएम के आदेश पर मंगलवार को राजस्व टीम के साथ खाद के गड्ढों की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की कार्रवाई की गई है। शेष अवैध कब्जे को भी जल्द हटवाया जाएगा।

लेखपाल पर लगाया अभद्रता का आरोप
उधर, प्रधान पति हनीफ खां व उनके पुत्रों की तहसीलदार से तीखी नोक झोक भी हुई। प्रधान पति का ये भी कहना है कि हल्का लेखपाल ने बीते माह उनसे अभद्रता की थी ,जिसका वीडियो भी वायरल हुआ और एसडीएम से प्रधान संगठन के पदाधिकारियों के साथ जाकर शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अब बदले की भावना से लेखपाल ने कार्रवाई कराई है। 

दूसरे लोगों ने भी किया है अवैध कब्जा
आरोप लगाया कि गांव के कुछ अन्य लोग भी सरकारी जमीन पर कब्जा किए हैं। उनका आरोप था कि दूसरे कब्जेदारों के पक्के निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया। लेखपाल ने तालाब की जमीन पर भी अवैध कब्जा करा रखा है। खेल मैदान और आरआरसी सेंटर की जगह पर भी अवैध कब्जे करा रखे हैं, उन्हें हटवाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा आरोप लगाया कि गांव तिलछी में गाटा संख्या 231 की जमीन पर गांव के ही कई लोगों के प्रधानमंत्री आवास भी बने हुए हैं।

परिवार समेत तहसील परिसर में देगे धरना: प्रधान 
ग्राम पंचायत तिलछी की प्रधान जैकब बानो परिवार समेत बुधवार को बीसलपुर तहसील परिसर में धरना देंगी। उनका कहना है कि जिस शिकायतकर्ता के कहने पर राजस्व प्रशासन ने उनके मकान और दुकानों को ध्वस्त कराया है। उस पर भी करवाई होनी चाहिए। क्योंकि उसने भी खाद के गड्ढों पर कब्जा कर रखा है। इसके अलावा गांव में अन्य जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है उसे भी नियमानुसार कब्जा मुक्त कराया जाए।  अगर राजस्व प्रशासन ऐसा नहीं करता है, तो वह आगे की रणनीति पर विचार करेंगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को तहसील परिसर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ वह धरने पर बैठेंगी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: जहानाबाद थाने के दो सिपाहियों पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट का आरोप 

संबंधित समाचार