अमरोहा: घर से भागकर दिल्ली का लाल किला घूमा, फिर गढ़ दी अपहरण की फर्जी कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमरोहा, अमृत विचार। परिजनों की डांट के बाद 2 छात्र घर से निकल गए। बरामद होने के बाद पहले उन्होंने अपहरण होने की सूचना दी। इससे हड़कंप मच गया। बाद में दोनों ने लाल किला घूमकर आने की बात कही। पुलिस ने दोनों छात्रों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। 

यह मामला नगर के वासुदेव तीर्थ स्थल से सटी फ्रेंड्स कॉलोनी का है। यहां रहने वाले तेजपाल सैनी का 13 वर्ष का बेटा यश कक्षा सात का छात्र है। पास के ही मोहल्ला शास्त्री नगर में रहने वाला हिमांशु भी उसका क्लासमेट है। दोनों आपस में दोस्त हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे खेलने जाने की बात कहकर दोनों घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटे। परिजनों ने दोस्तों के साथ ही रिश्तेदारों व परिचितों में उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। अपहरण की आशंका जताने पर पुलिस ने मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया और फिर छात्रों की तलाश की। इस दौरान एक छात्र ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर परिजनों को फोन कर खुद के वहां होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली पहुंची और दोनों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि परिजनों की डांट से दोनों छात्र सहम गए थे। बरामद होने के बाद उन्होंने खुद के अपहरण की बात बताकर गुमराह भी किया लेकिन बाद में अलग-अलग पूछने पर लालकिला देखने के लिए दिल्ली जाने की बात कही। दोनों छात्रों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : तिगरी गंगा मेले में ढोल की थाप पर झूम रहे लोग

संबंधित समाचार