पीलीभीत: इंटरमीडिएट की छात्रा के फोटो खींचे, चार माह बाद कर दिए वायरल...दो पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। इंटरमीडिएट की छात्रा के चार माह पूर्व दो युवकों ने चोरी से फोटो खींच लिए और फिर वायरल कर दिया। दो दिन पहले जब इसकी जानकारी हुई तो परिवार वालों ने आरोपियों से विरोध जताया। इस पर आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

जहानाबाद थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय नातिन इंटरमीडिएट की छात्रा है। ग्राम जतीपुर का रहने वाला गौरव, ग्राम प्यास का निवासी सुमित ने चार माह पहले उनकी नातिन के फोटो खींच लिए थे। अब उनकी नातिन के चोरी छिपे खींचे गए फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया है। दो दिन पहले इसकी जानकारी हुई। इस पर आरोपियों से सवाल जवाब किए तो उन्होंने अभद्रता कर मारपीट की। नातिन से भी गाली गलौज कर अभद्रता की गई। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जहानाबाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शादी में आया दुल्हन के प्रेमी का तोहफा, दूल्हे को पता चला तो हो गया कांड

संबंधित समाचार