बरेली: दिवाली मेले पर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से एक निजी होटल में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें दिवाली मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।


अध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल ने बताया कि मेला खत्म होते ही क्लब के सदस्य बैठकर मेले के आयोजन पर समीक्षा करते हैं, ताकि हमारे प्रायोजकों, स्टाल होल्डरों और जन सामान्य को अधिक से अधिक सुविधाएं आगे दी जा सकें। इस बार मेले में कई नए सामाजिक कार्य हुए, स्पेशल चाइल्ड ने फैशन शो में भाग लिया, जिसे लोगों ने सराहा।

क्लब ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी। मेला डायरेक्टर राहुल जायसवाल ने बताया कि क्लब इस बार 50 से अधिक प्रायोजकों को जोड़ने में सफल रहा। डॉ. एके चौहान, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, डॉ मनीष शर्मा, क्लब सचिव शरद मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सीए अमित मनोहर , डॉ जितेंद्र मौर्य , उपाध्यक्ष शेखर यादव , पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार