देहरादून: जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से पांच प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से पांच प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। राज्य सरकार ने पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस कदम को अहम माना है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और एविएशन कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, जबकि पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। फिलहाल इन शहरों के लिए उत्तराखंड से कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है, लेकिन राज्य सरकार अब इन मार्गों को जोड़ने के लिए काम कर रही है। 

यह पहल उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक निवेश के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है। हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी बढ़ने से राज्य में आने वाले पर्यटकों और निवेशकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इन मार्गों पर हवाई सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बिजली जलाकर बिल देना भूले उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन