रुद्रपुर: बेटी को मारने की दी धमकी, पत्नी ने कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में जब एक पिता ने अपनी ही बेटी को जान से मारने की धमकी दी तो पत्नी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा डाला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के आवास विकास शिव मंदिर निवासी ज्योति ने बताया कि 31 जनवरी 2015 को उसका विवाह विपेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ विक्की निवासी लोक विहार कॉलोनी के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में कम दहेज का ताना शुरू हो गया। आरोप था कि देवर अनिल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता व ससुर महेंद्र गुप्ता व पति मिलकर हाथापाई करने लगे और दहेज नहीं देने पर शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे।

जब वह अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई और मेहनत मजदूरी कर जीविका चलाने की कोशिश करने लगी कि छह नवंबर 2024 को पति दुकान पर आया और मारपीट शुरू करने लगता है। जब विरोध किया तो धमकी दी कि तुझे तेरी बेटी के साथ ही जान से मार दूंगा। आरोप था कि देवर व ससुर आपराधिक प्रवृति के हैं और कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। विवाहिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सड़क दुर्घटनाओं पर सीएम सख्त, डीजीपी ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार