पीलीभीत: फरियादी बोला- मैं नहीं राशन कार्ड का पात्र, तीन बार दे चुका पत्र, फिर भी नहीं खारिज हुआ कार्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: अपात्र होने के बावजूद सांठगांठ कर खुद को पात्र दर्शाकर राशन कार्ड का लाभ लेने के कई मामले उजागर होते रहे हैं। शासन के निर्देश पर कराई जाने वाले सत्यापन में भी  कईयों के राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई का दावा किया जाता है। मगर, अबकी बार मामला कुछ हटकर है। संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील में पहुंचकर एक कार्डधारक ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें साफ कहा है कि वह अपात्र है। आर्थिक रुप से संपन्न होने के बावजूद उसका राशन कार्ड से नाम नहीं हटवाया जा सका है। जबकि वह तीन -तीन बार इसकी सूचना पूर्ति अधिकारी को कर  चुका है।

मामला मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भूड़ा कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले चितरंजन सरकार पुत्र स्वर्गीय राजेश्वर सरकार ने  शनिवार को सदर तहसील में हुए  संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया। इस प्रार्थना पत्र को पढ़ने के बाद अफसर भी कुछ देर के लिए हैरान हो गए।  प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि उसका पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है,  जिसका नंबर 8368 है।  वह आर्थिक रुप से संपन्न परिवार से है। 

उसके पास तीन एकड़ जमीन है। इसके अलावा ट्रैक्टर, बाइक, फ्रिज, वॉशिंग मशीन , कूलर, पक्का मकान भी है। वह इस राशन कार्ड के लिए पूरी तरह से अपात्र है। अपना नाम राशन कार्ड पात्रता सूचनी से कटवाने के लिए पूर्ति अधिकारी मरौरी क्षेत्र को तीन बार प्रार्थना पत्र भी दे चुका है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष पेश होकर पूरी बात बताई और पात्रता सूची से राशन कार्ड खारिज करने की मांग की है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया ने एसडीएम सदर महिपाल सिंह को निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: इंटरमीडिएट की छात्रा के फोटो खींचे, चार माह बाद कर दिए वायरल...दो पर FIR

संबंधित समाचार