कानपुर में शादी का झांसा देकर छह साल तक युवक ने लूटी अस्मत: दबाव बनाने पर युवती की पिटाई कर दी धमकी, गर्भपात भी कराया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर छह साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी का दबाव बनाने पर युवक ने युवती की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार देर रात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
 
बिठूर क्षेत्र की रहने वाली युवती वर्तमान में नवाबगंज क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहती है। यह डबल पुलिया काकादेव निवासी आशीप के साथ छह साल से लिविंग में है। आरोप है कि आशीष ने शादी का झांसा देकर उसके साथ इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 

इस दौरान गर्भवती होने पर चार-पांच बार गर्भपात भी कराया। अब शादी करने से आशीष ने मना कर दिया। इस पर वह दूसरी जगह रहने के लिए चली गई। आरोप है कि रविवार दोपहर वह कपड़े और सामान लेने अपने घर नवाबगंज गई, तो आशीष से उसे पीटा और धमकी देकर भगा दिया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पिंक सैलून और स्पा के नाम पर चल रहा था देह व्यापार...पुलिस ने की छापेमारी, मची भगदड़, पांच गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

संबंधित समाचार