Etawah: प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, पत्नी व प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव गपचिया में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर ढाई लाख की सुपारी देकरपति की हत्या कराई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसिया भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।  

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव गपचिया निवासी एक महिला ने  सूचना दी गयी कि 15 नवम्बर की रात्रि को वह अपने पति के साथ सो रही थी इसी दौरान रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने आकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक मनोज कुमार की पत्नी से गहनता से पूछताछ के आधार पर उसकी पत्नी की घटना में संलिप्तता प्रतीत हुयी। 

जिसके आधार पर उससे मनोवैज्ञानिक एवं कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया कि उसके राहुल के साथ संबंध थे और यह बात उसके पति को पता चल गयी थी इस कारण उसने राहुल के साथ मिलकर अपने गाँव के ही विकास कुमार जाटव को ढाई लाख रूपये की सुपारी दे दी थी । जिसमें से 27 हजार रूपये एडवांस के रूप में उसने विकास को दे दिए गए थे। इसी कारण दिनांक 15 नवम्वर 2024 की रात्रि को हम सभी ने साथ मिलकर षडयन्त्र के तहत अपने पति की हत्या कर दी। 

मेरे गाँव के ही व्यक्तियों से मेरा जमीनी विवाद चल रहा था जिस कारण मैंने उनके नाम लिखवा दिये। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम मृतक की पत्नी  एवं प्रेमी राहुल पाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर आलाकत्ल 01 लकड़ी का बैट एवं लोहे का हसिया बरामद किये गये। पूछताछ में विकास कुमार जाटव पुत्र रामदास निवासी ग्राम गपचिया का नाम प्रकाश में आया है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में फायर सिलिंडर की नोजल मिली खराब, महिला डॉक्टर नहीं बता सकीं इमरजेंसी नंबर

 

संबंधित समाचार