अमरोहा: पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नया गांव में गई बरात में विवाद के बाद खुंगावली में घर लौटकर दो पक्षों में हुई मारपीट

गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। बरात में दो लोगों के बीच विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया। घर लौटने के बाद दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। इसकी सूचना पर गांव पहुंची पुलिस टीम पर आपस में लड़ रहे ग्रामीणों ने पथराव कर दिया गया। इसमें दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के खुंगावली गांव निवासी अजय की बरात रविवार को गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव गई थी। बरात में शामिल खुंगावली गांव के दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहां अन्य लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत करा दिया। बरात रविवार की रात घर लौटकर आई तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच फिर विवाद हो गया। झगड़े की सूचना के बाद पुलिस टीम खुंगावली पहुंची और भीड़ को हटाने लगी। आरोप है कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और पथराव करके दौड़ा लिया। आरोप है कि भीड़ ने पुलिस कर्मियों की लाठी-डंडों से पिटाई भी की। इससे एसआई संजीव कुमार, सिपाही अभिषेक और रजत कुमार घायल हो गए।

सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा और लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में नरेश, सुभाष, सतीश, जितेंद्र, सोनू, कुंवरपाल, काविंद्र, बंटी, केहर सिंह, राजकुमार, विष्णु, राजेश, राहुल, राजेंद्र, सुनील, जगमोहन, सतपाल, अजय, देवेंद्र, धर्मेंद्र, राजेश, ललित, अर्जुन, देवकरन समेत 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : डीजे पर डांस कर रहे युवक ने लहराया तमंचा, गिरफ्तार

संबंधित समाचार