अमरोहा : डीजे पर डांस कर रहे युवक ने लहराया तमंचा, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमरोहा, अमृत विचार। जोया में स्थित एक बैंक्वट हाल में डीजे पर बज रहे गानों पर डांस कर रहे युवक ने तमंचा लहराया। तमंचा देख लोगो में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में स्थित एक बैंक्वट हाल का है। रविवार रात यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। खाना खाने के बाद युवक डीजे पर बज रहे गानों पर डांस कर रहे थे। तभी एक युवक ने तमंचा हवा में लहरा दिया। तमंचा निकालते ही वहां डांस कर रहे दूसरे युवक चौक गए और डीजे फ्लोर से भीड़ कम हो गई। इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक के साथी उसके पास पहुंचते हैं और उसे पकड़ कर अपने साथ ले जाते हैं। बाद में उससे तमंचा व कारतूस छीन लेते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि डीजे पर डांस के दौरान तमंचा लहराने वाला आरोपी कृष्णपाल सिंह निवासी गांव तेलीपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चालान कर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : भैंसे पर बैठकर रील बनते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

संबंधित समाचार