बरेली: तीमारदार से बदसलूकी...अस्पताल प्रबंधक के वायरल वीडियो को बताया पुराना और साजिश का हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बचाव में उतरा यूपी आईएमए, बरेली शाखा को दिया निगरानी का निर्देश

बरेली, अमृत विचार। आयुष्मान कार्डधारक मरीज से पैसे वसूलने के बाद भी बदसलूकी कर उसे अस्पताल से बाहर निकाल देने और जनप्रतिनिधियों और अफसरों पर आयुष्मान का बजट डकारने का आरोप लगाने वाले दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा के बचाव में आईएमए उतर आया है। आईएमए ने उस वीडियो को पुराना और डॉ. सोमेश के खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है, जिसमें वह आयुष्मान योजना पर तंज कसते नजर आए हैं।

डॉ. सोमेश मेहरोत्रा का चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक महिला मरीज से अभद्र भाषा में बात करने के साथ आयुष्मान भारत योजना पर तीखे तंज कस रहे थे। सोमवार को इस मामले में यूपी आईएमए डॉ. सोमेश के पक्ष में सामने आ गया। उसने आईएमए की बरेली शाखा को पत्र लिखकर डॉ. सोमेश के मामले की निगरानी करने के लिए कहा है। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डॉ. सोमेश मेहरोत्रा के मामले का संज्ञान यूपी स्टेट आईएमए ने लिया है। यूपी आईएमए के पत्र में डॉ. सोमेश का वायरल हुआ वीडियो काफी पुराना और एडिट किया हुआ बताया गया है।

छवि धूमिल करने के लिए साजिश
डॉ. आरके सिंह ने बताया कि ऐसी भी गोपनीय जानकारी मिली है कि ये वीडियो वायरल करने के पीछे डॉ. सोमेश का छवि धूमिल करने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि वीडियो में डॉ. सोमेश जो भाषा प्रयोग कर रहे हैं, वह गलत है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि आयुष्मान योजना में भुगतान का समय से न होना सभी डॉक्टरों की समस्या है।

मरीज की बाद में हो गई थी मौत
बता दें कि डॉ. सोमेश ने जिस आयुष्मान कार्डधारक महिला को अस्पताल से निकाला था, उसकी बाद में मौत हो गई थी। इस घटना का शासन स्तर पर संज्ञान लिया। लखनऊ से निर्देश जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. सोमेश के खिलाफ जांच कर रही है।

 

संबंधित समाचार