Moradabad News : महानगर में बढ़ा वायु प्रदूषण, ईको हर्बल पार्क में एक्यूआई 215 पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिल्ली के वायु प्रदूषण का महानगर में भी असर, कांशीराम नगर में एक्यूआई 198 भाग प्रति मिलियन रहा, चिकित्सक ने दी सलाह बरतने की सलाह

मुरादाबाद,अमृत विचार। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर महानगर में भी पड़ा। सोमवार को महानगर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पहुंच गया। इसमें दिल्ली रोड से सटे ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक सर्वाधिक 215 भाग प्रति मिलियन पर आरेंज जोन में पहुंच गया। इसके बाद कांशीराम नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 198 भाग प्रति मिलियन रिकार्ड किया गया।

कोहरे, धूल व वाहनों से निकलते धुंए का असर महानगर के वायु गुणवत्ता पर पड़ा। पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक ठीक होने के बाद सोमवार को प्रदूषण बढ़ गया। दिल्ली के खतरनाक वायु प्रदूषण स्तर का असर यहां भी दिखा। सोमवार की शाम 7 बजे महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 142, कांशीराम में सर्वाधिक 198 भाग प्रति मिलियन (पीपीएम) और कांठ रोड स्थित सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में 156 और दिल्ली रोड पर ईको हर्बल पार्क में सर्वाधिक प्रदूषण 215 एक्यूआई रहा। वहीं जिगर कॉलोनी में 115 एक्यूआई रहा। इसके चलते लोगों को परेशानी हुई।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर स्प्रिंकलर से सड़कों और पेड़ों पर छिड़काव कराया जाता है। लोगों से भी अपील है कि वह वायु प्रदूषित करने वाले कार्यों से बचें। वहीं जिला अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. प्रवीण शाह ने बताया कि कोहरे में धूल के कण जमने से वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। इससे अस्थमा व सांस के मरीजों को दिक्कत अधिक होती है। इसलिए ऐसे मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए। धूल, धुएं, मिट्टी वाले जगहों पर न जाएं। सांस व दमा के मरीज विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि यदि सांस लेने में अधिक दिक्कत हो तो अपने चिकित्सक की सलाह से दवा की खुराक बढ़वा सकते हैं।

ये भी पढे़ं : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : थम गया प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी घर घर करेंगे संपर्क

संबंधित समाचार