सिर्फ 28 दांत वाले बच्चे ही कर सकेंग प्रतिभाग, बेसिक की खेल प्रतियोगिता में जारी हुआ गजब मानक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंबाई, वजन और आयु का मानक हटा जोड़ा गया मानक

अयोध्या, अमृत विचार। इस वर्ष के शैक्षिक सत्र में बुधवार से शुरू होने जा रही बेसिक शिक्षा की जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गजब मानक सामने आया है। विभाग की ओर से इस नए मानक को लेकर शिक्षकों में खासी खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है इस बार आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में 28 दांत वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे। वजन, आयु और लंबाई का मानक हटा दिया गया है।

बता दें कि दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में सभी 12 खंड शिक्षा क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे प्रतिभाग करेगें। न्याय पंचायत स्तर पर हुई प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को इसमें मौका दिया जाएगा। 

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जहां प्राथमिक स्तर पर प्रतिभागी की उम्र 1 जनवरी -2014 से शुरू तथा जूनियर स्तर पर जनवरी 2011 से शुरू होनी चाहिए। इतना ही नहीं प्रतिभागी को अधिकतम 28 दांत होने चाहिए। अब वजन और लंबाई का मानक खत्म कर दी गई है। 

इस नए मानक को लेकर शिक्षक परेशान हैं कि बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने वाले एक एक छात्रों के दांत कैसे गिनती करें। पहले वजन आयु और लंबाई तत्काल माप ली जाती थी। इसे लेकर अब शिक्षक वाट्सएप ग्रुपों पर खूब हल्ला हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय कहते हैं कि प्रतिभागियों के चयन में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।

यह भी पढ़ें:-Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था