रुड़की: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुड़की, अमृत विचार। कलियर क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला और वहीं एक तमंचा भी पड़ा मिला। 

पुलिस मामले में आत्महत्या की आशंका जाता रही है। कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में 30 वर्षीय अफजाल पुत्र तूफैल में अपने परिवार के साथ रहता था। रात को अपने घर के एक कमरे में सोने के लिए चला गया। उसकी पत्नी दूसरे कमरे में थी। देर रात अचानक उसकी पत्नी को गोली चलने की आवाज आई। वह भाग कर कमरे में गई तो देखा कि पति का शव लहूलुहान स्थिति में पड़ा है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दो माह पहले मृतक के छोटे भाई की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार