प्रयागराज: पीएम मोदी परेड मैदान में महाकुंभ की करेंगे औपचारिक शुरुआत, 6 हजार करोड़ की परियोजना का भी लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की विशाल प्रतिमा उप होगा अनावरण

प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुम्भ 2025 की शुरुआत होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। उनके आने के पहले संगम से पहले परेड में सारी तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री परेड मैदान की काली-लाल सड़क के बीच जनसभा करेंगे। उनके मंच को लेकर सारी व्यस्थाएं पूरी की जा रही है। इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी महाकुंभ के लिए छह हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लोगों को देते हुए उसका लोकार्पण करेंगे।  

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर मेला प्राधिकरण 21 नवंबर को पहली बैठक करेगा। जिसमें तमाम कार्य योजना बनाई जाएगी। जनवरी में शुरु होने वाले महाकुंभ के पहले प्रधानमंत्री इस महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। वह बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद श्रृंग्वेरपुर धाम जाएंगे। वहां भगवान राम और निषादराज की गले मिलते हुए विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह श्रृंगी ऋषि के आश्रम का अवलोकन भी करेंगे। इसके पश्चात वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: सड़क हादसे में सीआरपीएफ के जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार