हरिद्वार: कनखल श्मशान घाट के पास चेंजिंग रूम में आग, एक व्यक्ति जिंदा जलकर मरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। कनखल थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास स्थित बैरागी कैंप में बुधवार को एक चेंजिंग रूम में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।  

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे श्मशान घाट के पास स्थित चेंजिंग रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए, जहां एक जला हुआ शव पाया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति भीख मांगकर गुजारा करता था और इसी चेंजिंग रूम में सोता था।  

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चेंजिंग रूम में लकड़ी, गत्ते और अन्य सामग्री रखी हुई थी, साथ ही मृतक प्रतिमा के सामने दीया जलाता था। पुलिस का अनुमान है कि दीये से आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। आग लगने के बाद व्यक्ति जलकर बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई।  

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव  
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

गंगनहर में मिला एक और शव
उसी दिन कनखल क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई। सिंहद्वार के पास गंगनहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव रेलिंग में फंसा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि शव करीब छह से सात दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।  

यह भी पढ़ें - पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के दौरान मची भगदड़, 20 हजार से अधिक युवाओं ने तोड़ा गेट, दो घायल

संबंधित समाचार