Gonda News : अवैध रूप से मिट्टी खनन करते पकड़े गए 6 ट्रैक्टर ट्राली व लोडर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर खनन अधिकारी को भेजी रिपोर्ट

गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के रीवा गांव के प्राइमरी स्कूल के बगल अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक लोडर मशीन बच्चे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है और इसकी रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी गई है। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रीवां गांव के प्राइमरी स्कूल के बगल में बुधवार को खनन माफिया लोडर मशीन लगा कर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव ने एक लोडर मशीन को मिट्टी खनन करते हुए पाया तथा 6 ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लदी हुई मिली। पुलिस के पहुंचते ही सभी चालक मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि सभी ट्रैक्टर ट्राली तथा लोडर मशीन को सीज कर दिया गया है। खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।

खनन अधिकारी के नाम पर भट्ठा संचालक से मांगी रिश्वत
खनन अधिकारी के नाम पर भट्ठा संचालकों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में अज्ञात शख्स खनन अधिकारी का नाम लेकर ईंट भट्ठे का विनियमन शुल्क जमा कराने के लिए ईंट भट्ठा संचालकों से 7,500 रुपये लेने के लिये उत्प्रेरित किया जा रहा है। इसको लेकर खनन अधिकारी ने अज्ञात शख्श के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। खान अधिकारी  डॉ अभय रंजन का कहना है कि इस ऑडियो क्लिप द्वारा शासन व जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होने बताया कि नगर कोतवाली में ऑडियो क्लिप के साथ तहरीर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- Phulpur by-election : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कोहरे के कारण गति रही धीमी

संबंधित समाचार