मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान सरकार ने प्रदेश में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और उनके निर्देशानुसार राज्य सरकार ने इस निर्णय से प्रदेश में इस फिल्म की टिकट पर लगने वाली राज्य माल एवं सेवा कर (स्टेट जीएसटी) की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

शर्मा ने कहा कि यह फिल्म अतीत की उस सच्चाई को उजागर करती है, जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से निर्दोष व्यक्तियों को अपनी बात करने का अवसर मिला है।

ये भी पढ़ें- डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का शीर्ष पुरस्कार ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ किया प्रदान

संबंधित समाचार