Bareilly: कोहरे में मेडिकल कॉलेज की बस समेत सात वाहन टकराए, 26 विद्यार्थी घायल
बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार : घने कोहरे की वजह से नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा इलाके में बृहस्पतिवार सुबह मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की बस समेत एक-एक कर सात वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 26 छात्र और छात्राओं समेत 27 लोग घायल हो गए। तीन छात्रों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर चीखपुकार मची रही। पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
नैनीताल हाईवे पर यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव जादौंपुर के पास हुआ। सबसे पहले एक ट्रक ने ई-रिक्शा को साइड मारी, इसके बाद दोनों ड्राइवर विवाद में उलझे हुए थे कि रफ्तार में आ रही एक एंबुलेंस भी ट्रक में जा घुसी। कुछ ही सेकंड बाद एक कार भी एंबुलेंस से टकरा गई। कार और एंबुलेंस में बैठे लोग बाहर निकल रहे थे कि इसी बीच मेडिकल कॉलेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी आकर इन वाहनों से भिड़ गए। इसके बाद पीछे से आए एक और ट्रक ने मेडिकल कॉलेज की बस में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान मेडिकल कॉलेज की बस को हुआ। उसमें मौजूद हेल्पर के साथ 26 विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इनमें से 13 को तो प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन प्रवीन, वंशिका, शिवांगी, माली चंदा, पिंकी, मीनाक्षी गंगवार ,आर्य सिंह, गौरव कुमार मौर्य, कल्पना, गौरव और रजनी को भर्ती कर लिया गया। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि दुर्घटना के बाद अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिली तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
काफी देर लगा रहा जाम, पुलिस ने क्रेन मंगाकर हटवाईं गाड़ियां
सात वाहनों के आपस में टकराने से हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर भोजीपुरा और देवरनिया पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगाकर हाईवे पर टकराकर आड़ी-तिरछी खड़ी गाड़ियों को साइड में कराकर जाम खुलवाया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम को पड़ गए लेने के देने, जानिए क्यों की लोगों ने कुटाई...
