भोजपुरी फिल्म 'सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर रिलीज, शुभी शर्मा का दिखा अनोखा अंदाज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री शुभी शर्मा की फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म सास की सास बनूंगी मैं की कहानी सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें तीन सासें हैं, जो अपनी-अपनी बहुओं को तरह-तरह से टॉर्चर करती हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बहुएं अत्याचार का बदला लेने की ठान लेती हैं।

शुभी शर्मा इस फिल्म में एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जो सहनशीलता की मिसाल है। लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, तो वह अपने साथ हुए हर अन्याय का हिसाब बराबर करती है।इस फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। म्यूजिक ओम झा का है, और गाने प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। 

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री

संबंधित समाचार