लखनऊ में LDA की बड़ी कार्रवाई, ट्रांसपोर्ट नगर में पांच व्यावसायिक बिल्डिंग सील 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सरोजनी नगर अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान चलाकर पांच व्यावसायिक बिल्डिंग सील की। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने पर कार्रवाई की गई है।

गुरुवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान चलाया। बताया कि संजय सिंह व अन्य द्वारा करीब 430 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गोदाम का निर्माण करते पाया गया। इसी तरह नरेश खेतान, सुनीता खेतान, मनीष अग्रवाल व अन्य द्वारा व्यवसायिक भवन, फेस-2 में अमित सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य द्वारा व्यावसायिक भवन व प्रदीप कुमार द्वारा वेयर हाउस का निर्माण करने पर सील किया गया। इसी तरह सबज्ञान इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएलपी के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बिल्डिंग का निर्माण करने पर सील किया गया। इस सभी का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं था। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता प्रमोद कुमार पांडे, भरत पांडे व पुलिस बल साथ रहा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 लोगों की मौत, हमले में इस समुदाय के लोग गये मारे

संबंधित समाचार