बदायूं : लापता फार्मासिस्ट का नहीं लगा सुराग, अब एसओजी करेगी तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फार्मासिस्ट को तलाश करने में नाकाम रही सदर कोतवाली पुलिस

बदायूं, अमृत विचार। एक महीने से पहले लापता होने वाले जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट शाकिर अली का अभी तक पता नहीं चल सका है। कोतवाली सदर पुलिस तलाश करने में नाकाम साबित हुई है। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से शासन को रिपोर्ट भेजी गई। वहीं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसओजी को फार्मासिस्ट की तलाश की जिम्मेदारी दी है।

शहर निवासी फार्मासिस्ट शाकिर अली जिला अस्पताल में नौकरी करते थे। वह 15 अक्टूबर को जिला अस्पताल आए थे जिसके बाद लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन को सूचना दी थी। परिजन की तहरीर पर जमीन की रंजिश में कुछ लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तक नहीं की। अब परिजनों ने बताया है कि फरार चल रहे दो आरोपियों को शाकिर अली के बारे में पता होगा। पुलिस लापता फार्मासिस्ट को तलाश रही है लेकिन कुछ पता नहीं चला है। जिसके चलते एसएसपी ने एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि एसओजी जल्द ही खुलासा कर सकती है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बुजुर्ग की मौत दो घायल

संबंधित समाचार