बदायूं: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बुजुर्ग की मौत दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धेवता को देखने सीएचसी जा रहे बुजुर्ग की मौत, बाद में धेवता ने दम तोड़ा

बदायूं, अमृत विचार। धेवता (नाती ) को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे बुजुर्ग की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। उनके भाई व भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं सीएचसी से अलीगढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय धेवते ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव ललसी नगला निवासी हरपाल कश्यप (54) पुत्र ब्रजपाल के धेवते जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी नौ साल के सुनील पुत्र नेम सिंह पर सियार ने डेढ़ महीने पहले हमला कर दिया था। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसका इलाज चल रहा रहा था। हरपाल कश्यप बुधवार रात लगभग 12 बजे धेवता को देखने के लिए अपने भाई महेश, भांजे ओमवीर के साथ बाइक से सीएचसी जा रहे थे। असरासी और कादरचौक के बीच ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हरपाल कश्यप की मौके पर मौत हो गई। महेश और ओमवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं सीएचसी पर धेवते सुनील की हालत बिगड़ गई। चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। परिजन सुनील को अलीगढ़ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दो मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। 

जंगली जानवर के हमले में किसान की मौत
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव वजीरपुरा निवासी पुत्तू सिंह (60) पुत्र शिवराज सिंह खेतीबाड़ी करते थे। बुधवार शाम वह जंगली जानवरों से अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। रात में खेत पर उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह घर न पहुंचने पर परिजन उनकी तलाश में निकले। खेत पर पुत्तू सिंह का शव पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने जंगली जानवर के हमले में पुत्तू सिंह की मौत की बात कही। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार