रुद्रपुर: तलाकशुदा महिला से हाथापाई, अपहरण का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पुलभट्टा की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने पहले पति पर हाथापाई करने और अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम घेरा फार्म शहदौरा पुलभट्टा की रहने वाली शहनाज ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में जयनगर दिनेशपुर के युवक से हुई थी। ससुराल में जब अमानवीय व्यवहार व प्रताड़ित किया जाने लगा तो रिश्तेदारों ने एक पंचायत के माध्यम से दोनों में तलाक करवा दिया। इसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली। बताया कि 18 नवंबर 2024 को खटीमा में एक वैवाहिक समारोह था।

जहां पूर्व पति के अलावा रिश्तेदार भी आए थे और अकेला पाकर उन्होंने हाथापाई की और अपहरण किए जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात वन विभाग बीट अधिकारी पहुंचा। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता का आरोप था कि मामले की शिकायत संबंधित चौकी में की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: फावड़े के साथ दबोचा गया हत्याकांड का आरोपी Judi

संबंधित समाचार