बहराइच: सेवानिवृत्त माली की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ मार्ग दवा लेकर घर जा रहे सेवानिवृत्त माली की हादसे में मौत हो गई। वहीं हरदी और रूपईडीहा थाना क्षेत्र में महिला समेत दो अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। राम गांव थाना क्षेत्र के जब्दी गांव निवासी रिक्खीराम (75) डीएम कार्यालय के माली थे। वह वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

उनका इलाज शहर के गोलवाघाट स्थित एक डॉक्टर के यहां से चल रहा था। 14 नवंबर को वह दवा लेने के बाद वापस जाने लगे। तभी हादसे में घायल हो गए थे। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार रात को मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी अनारा देवी पत्नी अशर्फी बाबागंज अस्पताल में भर्ती घायल को देखने के पैदल शनिवार को आ रही थी।

जैतापुर मोड़ के पास महिला को किसी वाहन ने ठोकर मार दी। महिला को सीएचसी पहुंचाया गया है। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। वहीं हरदी थाना क्षेत्र के कुंदनपुरवा उदवापुर निवासी साइकिल सवार रमेश पुत्र केदारनाथ को बाइक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:-संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और आगजनी...3 लोगों की माैत

संबंधित समाचार