हल्द्वानी: लगातार चौथे साल नवंबर में बारिश को तरसा नैनीताल जिला

हल्द्वानी: लगातार चौथे साल नवंबर में बारिश को तरसा नैनीताल जिला

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में नवंबर माह में अभी तक बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने की वजह से नवंबर की शुरूआत अपेक्षाकृत कम सर्दी के साथ हुई। ऐसा इसी साल नहीं हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब नवंबर में बारिश का सिलसिला कम होता जा रहा है। 

साल 2020 में नैनीताल जिले में नवंबर माह में कुल एक मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद साल 2021 से लेकर 2023 तक नैनीताल जिले में नवंबर माह में बारिश ही नहीं हुई। इस साल भी यही हाल है। नैनीताल जिले में सामान्य तौर पर नवंबर माह में पांच मिमी तक बारिश होती है लेकिन इस बार पूरी तरह से सूखा रहा है।

साल 2019 में इस माह में जिले में 21.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर में बारिश नहीं होने की वजह से नवंबर माह में अपेक्षाकृत कम गर्मी पड़ रही है। इस साल एक नवंबर को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया जो साल 2018 के बाद नवंबर माह में दर्ज किया सबसे ज्यादा तापमान रहा था। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के अनुसार अगर बारिश होती तो तापमान में काफी कमी रहती। 

पश्चिमी विक्षोभ नहीं हो रहे सक्रिय
मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया था कि उत्तराखंड में 15 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सर्दियों के दिनों में बारिश का बहुत बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ होता है। सर्दियों के मौसम में पिछले कुछ सालों से कम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: संभल में बनभूलपुरा जैसी हिंसा, हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं