हिमांशु ने एलएडीसीसी और चंद्रेश ने अखिल इंफ्रा को दिलाई जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन के लीग मुकाबलों में एलडीए कोचिंग सेंटर और अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक हासिल किये। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की देखरेख में यह लीग खेली जा रही है।

मैन ऑफ द मैच चंद्रेश कनौजिया की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अखिल इंफ्रा ने यूपी टिंबर को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी टिंबर ने 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये। करण सिंह ने 79 रन बनाये। अखिल इंफ्रा की ओर से चंद्रेश कनौजिया ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में अखिल इंफ्रा ने 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाये और जीत दर्ज की। अजीत वर्मा ने नाबाद 88 और अमित चोपड़ा ने 57 रन बनाये।

एक अन्य मुकाबले में मैन ऑफ द मैच हिमांशु की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एलडीए कोचिंग सेंटर ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 5 रन से हरा दिया। एलडीए कोचिंग सेंटर पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये एलडीए ने 40 ओवर में 229 रन बनाये। हिमांशु ने 7 चौके और एक छक्के की सहायता से 75 रन बनाये। सात्विक राव और मो. अल्ताफ अक्रम ने 45-45 रनों की पारी खेली। ध्रुव अकादमी की ओर से मो. शारीम ने 4 विकेट चटकाये। सक्षम वर्माऔर मानवेंद्र चौहान ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में ध्रुव अकादमी ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाये। अंश यादव ने 55 और सागर शर्मा ने 41 रन बनाये। एलडीए कोचिंग सेंटर की ओर से बालकृष्ण ने 2, संजीव यादव, जीशान अंसारी, दीपक कुश्वाहा और शिवम पाण्डेय ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ेः छह एनसीसी कैडेटों को मिला मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक, एनसीसी स्थापना दिवस

संबंधित समाचार