Ayodhya News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 114 जोड़े 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रुदौली के 85 और मवई ब्लाक के 29 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने दिया आशीर्वाद 

अयोध्या, अमृत विचार : समाज कल्याण विभाग की ओर से आरटीएस कालेज नरौली के प्रांगण में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 114 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें रुदौली ब्लॉक के 85 व मवई ब्लॉक से 29 जोड़े शामिल रहे। 

मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव और अन्य अतिथियों ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खण्ड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी व खंड विकास अधिकारी मवई भावना यादव ने सभी को सरकार की तरफ से 10 हजार रुपये के सामान पायल, बिछुआ, गैस चूल्हा आदि दिया। बताया 35 हजार रुपये उनके खाते में भेजे गए। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने का कार्य कर रही है किसी भी गरीब को बेटी की शादी के लिए अब कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। पगड़ी पहने दूल्हों के गले में जब लाल चुनरी में सजी दुल्हनों ने वरमाला पहनाई और लोगों ने पुष्प वर्षा की तो बेटियों की आंखों में खुशी के आँसू झलक पड़े। इस अवसर पर कलाकारों ने वैवाहिक गीतों से समा बांधा। 

विधायक ने निभाई पिता की भूमिका, घराती बने रहे अफसर 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधू के पक्षों ने भोजन भी किया। बीडीओ अमित त्रिपाठी व भावना यादव घराती बन घूम-घूम कर लोगों से भोजन आदि के लिए पूछते दिखे। बेटियों को उपहार देते समय विधायक अभिभावक की भूमिका में नजर आए। पिता की भूमिका का निर्वाहन करते हुए विधायक रामचंद्र यादव भावुक दिखे। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, गन्ना समिति चेयरमैन निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, एडीओ आईएसबी भगवान दीन, एडीओ पंचायत अरुण वर्मा, अंकुर यादव, लालजी चौरसिया, एडीओ समाज कल्याण रवीश कुमार मिश्रा, ब्लॉक रुदौली व मवई के सभी अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन के मिलन में Villian बना बिजली विभाग, थमा दी ऐसी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार