कानपुर में एक दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजद रहेंगे: कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, जान लें- पूरी रूपरेखा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एक दिसंबर को शहर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे। शहर में वे आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। 

सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ आईआईटी परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा की तैयारियों पर उन्होंने संस्थान परिसर में आईआईटी से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। बैठक में उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के बारे में पूरी जानकारी ली।

वहीं, 30 नवबंर को सेठ आनंदपुरम जयपुरिया स्कूल के 50 फाउंडर डे में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान मौजूद रहेंगे। वहीं, एक दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी

संबंधित समाचार