बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इस्लामनगर क्षेत्र में उल्ला जाफरपुर मोड़ व गांव सगवा रसूलपुर के पास हादसा

इस्लामनगर, अमृत विचार। थाना इस्लामनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र में चंदौसी मार्ग पर उल्ला जाफरपुर मोड़ के पास बाइक सवार इस्लामनगर की ओर से आ रहे थे। पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव आनंद पुर निवासी ओमपाल पुत्र विद्याराम के रूप में की। मृतक के साथ बाइक पर हरवीर पुत्र उदयवीर और जय प्रकाश पुत्र मुलायम सिंह घायल हो गए। वही दूसरा सड़क हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सगवा रसूलपुर गांव के पास दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी विनोद पुत्र तेजपाल की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार सहसवान थाना क्षेत्र के वैवलपुर निवासी नन्हे पुत्र आविद और उजैर पुत्र जाबिर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं सभी घायलों का पीएचसी में उपचार चल रहा हैं।

ये भी पढ़ें - बदायूं: उपभोक्ता फोरम ने रद्द किए बिजली विभाग के बिल, नए सिरे से बनाने का आदेश

संबंधित समाचार