बाराबंकी: राजनीतिक पार्टियों को करना होगा धरातल पर काम- राकेश टिकैत

बाराबंकी: राजनीतिक पार्टियों को करना होगा धरातल पर काम- राकेश टिकैत

बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को शहर कोतवाली अंतर्गत न्यू नगर पालिका मार्केट में संगठन की यूथ विंग के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाकियू का यूथ संगठन हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि किसान आंदोलन ने किसानों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी। पार्लियामेंट के सेशन में अब किसानों का जिक्र होता है। यह किसान आंदोलन की ही देन है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को धरातल पर काम करना होगा। सिर्फ बयानबाजी से किसानों का भला नहीं होगा। राकेश टिकैत ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह अपनी नीतियों पर काम करे तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। एमएसपी गारंटी कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है। जिसका सीधा नुकसान किसानों को हो रहा है। 

टिकैत ने कहा कि देशभर में इस मुद्दे पर बैठकें और पंचायतें हो रही हैं। कुछ राजनीतिक दल अब अपने घोषणापत्र में एमएसपी गारंटी कानून का जिक्र करने लगे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के बाद अब कोई भी राजनीतिक दल किसानों को नजरअंदाज नहीं कर सकता। लेकिन यह जरूरी है कि सरकार केवल घोषणा तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर किसानों के लिए ठोस काम करे।

ये भी पढ़ें- हादसे में नवासे की मौत, सदमे से नाना का हुआ निधन, गांव में एक साथ जलीं तीन अर्थियां

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: महाप्रसाद रसोई में पहुंच खास से आम हुई अदाणी परिवार की सास-बहू, रसोई में महिलाओं संग संग कर रही काम
अमेरिकी-मेक्सिको सीमा की सुरक्षा में मदद के लिए 1,500 सैनिक भेजेगा पेंटागन 
ED Raid: टोरेस पोंजी मामले में ईडी ने मुंबई, राजस्थान और जयपुर में 10-12 स्थानों पर की छापेमारी
Delhi Elections: केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किया एक और बड़ा वादा, कहा- 5 साल के भीतर खत्म कर देंगे बेरोजगारी
फिल्म आजादी में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे रोहमन शॉल, बोले- गणतंत्र दिवस पर जरूर देखें
हाथरस में चचेरे ने दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर की हत्या, चाचा-चाचा पर भी किया जानलेवा हमला, रौंगटे खड़े कर देगी ये वारदात