शाहजहांपुर : मुकदमें में समझौता न करने पर फावड़ा मारकर वृद्ध की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तिलक समारोह में घटी घटना से मची अफरा-तफरी

सिंधौली/शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलक की दावत में शामिल होने गए बुजुर्ग पर रंजिशन फावड़े से हमला करके हत्या कर दी गई। कोर्ट में चल रहे मारपीट के केस में समझौता न करने पर आरोपी ने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस केस की जांच कर रही है। 

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा हारिस निवासी 63 वर्षीय राजेंद्र के घर के सामने गुरुवार शाम एक तिलक समारोह था। शाम पांच बजे वह भी दावत में पहुंचे। इसी दौरान गांव का ही नन्हे अपने दो साथियों के साथ तिलक समारोह में आ गया। राजेंद्र का नन्हे से एक केस में गवाही देने को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी रंजिश के चलते दावत में पहुंचे ही आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर राजेंद्र के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से तिलक समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजेंद्र अर्द्धबेहोशी की हालत में है। उसके सिर से काफी खून बह चुका था। परिवार वाले घायल को लेकर थाने पहुंचे। भतीजे सुशील ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। परिवार वाले घायल राजेंद्र को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आरोपी नन्हे और उसके परिजनों ने राजेंद्र के साथ मारपीट की थी। उसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। आरोपी मुकदमें में समझौते के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन राजेंद्र समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात से आरोपी नाराज थे। कचहरी परिसर में भी मुख्य आरोपी राजेंद्र को जान से मारने की धमकी दे चुका था। इस सबके बाद भी जब मुकदमे में समझौता नहीं हुआ तो राजेंद्र की हत्या कर दी गई। 

पुरानी रंजिश को लेकर घटना हुई है। हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद केस को तरमीम कर दिया जाएगा।  -महेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिंधौली।

संबंधित समाचार