शाहजहांपुर: महिला पर गंदे कमेंट्स करने पर पुलिस चौकी के सामने बाइक में लगा दी आग

दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, मेडिकल स्टोर पर हुआ था विवाद

शाहजहांपुर: महिला पर गंदे कमेंट्स करने पर पुलिस चौकी के सामने बाइक में लगा दी आग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में पाकड़ पुलिस चौकी के सामने एक महिला मेडिकल स्टोर से दवा ले रही थी। इसी बीच एक विशेष समुदाय का व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर आया। उसका महिला से किसी बात पर विवाद हो गया अैर महिला पर भद्दे कमेंट्स करने लगा। महिला की तरफ से लोग उसके साथ हाथापाई करने लगे। व्यक्ति बाइक छोड़कर भाग गया। इस दौरान महिला और अन्य लोगों ने उसकी बाइक में आग लगा दी। दमकल मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया। पुलिस मौके पर पहुंच गयी ओर जली बाइक को चौकी पर ले गयी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

चौक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चौकी पाकड़ के सामने एक मेडिकल स्टोर की दुकान है। शुक्रवार की दिन में  11 बजे एक 30 वर्षीय महिला  मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गयी। दवा लेने के बाद महिला मेडिकल स्टोर संचालक से बातचीत कर रही थी। इसी बीच बाइक से एक विशेष समुदाय का व्यक्ति बाइक से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए पहुंच गया। दवा लेने के दौरान व्यक्ति की महिला से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बताया जाता है कि आरोपी ने महिला पर भद्दे कमेंट्स कर दिए थे। इस पर महिला नाराज हो गयी। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी। महिला के समर्थन में कुछ लोग पहुंच गए। उसके साथ हाथापाई पर उतर आए और आरोपी व्यक्ति बाइक छोड़कर मौका पाकर भाग गया। उत्तेजित महिला और अन्य लोगों ने पाकड़ चौकी से कुछ दूरी पर खड़ी उसकी बाइक में आग लगा दी। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गयी। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जब तक बाइक पूरी तरह जल गयी थी। पुलिस ने बाइक को चौकी पर खड़ा कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर  ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका