बरेली: गलत साइड पर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मीरगंज, अमृत विचार: मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम 8:00 बजे गलत साइड में जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग सवार गए जिसमें दो गंभीर घायलों को बरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक युवक ने दम तोड़ दिया और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। तीसरा मामूली घायल मीरगंज सीएचसी मरहम पट्टी कराकर घर चला गया। 

अलीगंज के गांव परतापुर के रहने वाले तीन लोग बाइक से बरेली से मिलक की ओर जा रहे थे, रास्ते में गलत दिशा से आए एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया जिसमें से एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरा जीवन एवं मौत के बीच झूल रहा है। मामूली घायल विजय श्रीवास्तव मीरगंज सीएचसी में इलाज के बाद घर चला गया। खबर लिखे जाने तक मृतक और गंभीर घायल का नाम पता नहीं चल सका है। पुलिस ने ट्रैक्टर एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़े - Bareilly: रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

संबंधित समाचार