पीलीभीत: छेड़छाड़ से आहत होकर किशोरी ने पीया तेजाब, दो आरोपी हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। छेड़छाड़ के दौरान शोहदे ने अपने साथी की मदद से किशोरी का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे आहत होकर किशोरी ने रखा तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन ने बरेली के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया है। इधर, बहन से मिली तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव में हुई। यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शनिवार को तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी साढ़े सत्रह वर्षीय छोटी बहन 23 नवंबर को अपनी मां को तलाशने के लिए गांव में ही जा रही थी। इस बीच रास्ते में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने बहन को रोका और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। आरोपी के साथी ने इस दौरान किशोरी का मोबाइल से वीडियो बना लिया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे दी गई। जिससे बहन काफी डरी सहमी हुई थी। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे। किशोरी को मिलने के लिए बुलाया करते थे। उसके न जाने पर बनाई गई वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी से आहत होकर शुक्रवार देर शाम किशोरी ने घर में रखा तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। जिस पर आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। किशोरी को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना का पता चलने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई।  सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी गांव पहुंचे और परिजन से मुलाकात कर जानकारी की।  सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।  पुलिस की एक टीम पीड़िता के इलाज की व्यवस्था कराने व देखरेख के लिए बरेली के अस्पताल भेज दी गई है। हालांकि हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शनिवार को शिकायत मिली थी कि एक किशोरी से बीते दिनों छेड़छाड़ की गई और फिर घटना के दौरान का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी से आहत होकर उसने घर पर रखा तेजाब पी लिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जा रही है। बरेली के अस्पताल में भी पुलिस भेजी गई है। पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है। - दीपक चतुर्वेदी, सीओ सिटी

संबंधित समाचार