Unnao: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में फंदे से लटके मिले दो युवतियों के शव, परिजनों में मचा कोहराम

Unnao: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में फंदे से लटके मिले दो युवतियों के शव, परिजनों में मचा कोहराम

उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो युवतियों ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची संबंधित क्षेत्रों की पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं। वहीं घटना से परजनों में कोहराम मचा है।

केस-1

उन्नाव। अचलगंज थानाक्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी सोहन लाल सब्जी विक्रेता है। शुक्रवार को सब्जी बेचने वह सदर बाजार आया था। पत्नी नीलम भी किसी काम से अपने मायके उन्नाव आई थी। घर पर उसकी  बेटियां नेहा उर्फ सुनीता (19) व लक्ष्मी थी। 

देरशाम घर के पीछे वाले कमरे में नेहा ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसका शव लटका देख बेहाल हो गये। सूचना पर एसओ राजेश्वर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच कर शव मोर्चरी भेजा। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमंा हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई। नेहा तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। बड़ी बहन रक्षा व छोटी लक्ष्मी है। 

केस-2

पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के मझखोरिया गांव निवासी बैजनाथ साहू की 20 वर्षीय बेटी प्रीति अपनी मां उर्मिला के साथ शुक्रवार रात सो रही थी। शनिवार सुबह उठकर मां घर के काम करने लगी। तभी प्रीति ने रस्सी के फंदे से धन्नी में पड़े छल्ले में लटककर खुदकशी कर ली। किसी काम से वहां पहुंचीं मां बेटी का शव लटका देख चीख उठी। सूचना पर दरोगा विनोद ने जांच कर शव नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

चचेरे भाई रवि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रीति मानसिक बीमार थी। जिसका परिजन इलाज करा रहे थे। वह चार बहनों में छोटी थी। भाई सुनील भी मानसिक बीमार है। एसएचओ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती के मानसिक रूप से बीमार होने की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Exclusive: रिपोर्ट में खुलासा: खड़िया और मिट्टी मिलाकर कई नकली दवाएं बेची जा रहीं...गैस, बुखार, यूरिन व एंटीबायोटिक की दवाओं में मिली गड़बड़ी