कासगंज: एनएचआई नहीं बना रही पुलिया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
पुलिया न बनने से ग्रामीणों को होगी आने जाने में परेशानी
कासगंज, अमृत विचार। ढोलना क्षेत्र के गांव मेमड़ी में एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन हाइवे पर पुलिया का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। शनिवार को ग्रामीणों ने अनिश्चत कालीन धरना देते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर तहसीलदार, थाना प्रभारी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने मांग के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि मेमड़ी गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से चार ग्राम पंचायतों के गांव जुड़ते हैं। यदि पुलिया का निर्माण नहीं होता है तो पथरेकी, बहटा, मारूपुर सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को खासी परेशानी होगी। स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राओं को दिक्कतें होंगी। अन्य कार्य के लिए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विरोध प्रदर्शन करने के वालों में तेजेंदर लोधी, मुरारी लाल, मिश्रीलाल चिरंजी लाल, कोमल सिंह, राजेंद्र, संजय, राजकुमारी, सतपाल, अनीता, किशन देवी, सरोज, भारत सिंह, कृष्णा, अनिल सहित अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
दो किलोमीटर का सफर अतिरिक्त करना होगा तय
यदि ओवर ब्रिज या अंडरपास एनएचआई द्वारा नहीं बनाया जाता है तो खेतों के रास्ते लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों को दो किलोमीटर तक का सफर अधिक तय करना पड़ेगा। ऐसे में खेती किसानी भी प्रभावित होना स्वाभाविक है।
एसडीएम व तहसीलदार ने काफी देर समझाया
एसडीएम कोमल पंवार, तहसीलदार व लेखपाल की टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंची। वहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। काफी देर तक समझाने का काम चला। ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े थे। ग्रामीणों को भरोसा दिया गया कि एनएचआई से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। हालांकि ग्रामीण अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं।
पहले भी हो चुका है विरोध
एनएचआई की मनमानी का विरोध पहले भी हो चुका है। खुदाई के दौरान जब ग्राम छावनी में मिट्टी के बतर्न निकले तब एनएचआई ने कार्य नहीं रोका, तब ग्रामीणों ने काफी विरोध किया, हालांकि तहसील प्रशासन ने उस समय कार्य रुकवा दिया था।
ये भी पढ़ें - कासगंज: व्यवस्था लाचार, जंगलों की जमीन पर नहीं वन विभाग का अधिकार
